डीएम ने निर्माणाधीन बीज भंडार केद्र, सिसवा सीएचसी व पीएचसी का किया निरीक्षण, दो डॉक्टर्स मिले अनुपस्थित
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार द्वारा सिसवां स्थित निर्माणाधीन बीज भंडार केंद्र और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिसवां का स्थलीय निरीक्षण आज किया गया। निर्माणाधीन बीज भंडार के निरीक्षण के दौरान जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि भंडार केंद्र में कार्यालय, कीटनाशक व बीज भंडार कक्ष स्थापित किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने 20 सितंबर तक सभी कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने तकनीकी समिति द्वारा जाँच कराने का भी निर्देश दिया। इसके बाद उन्होंने बस स्टैंड हेतु चिन्हित भूमि का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी चिन्हित भूमि से मुख्य मार्ग तक जाने वाली सड़क के चौड़ीकरण का भी निर्देश दिया, ताकि भविष्य में जाम की स्थिति न उत्पन्न हो। उन्होंने पास स्थित तालाब के सुंदरीकरण हेतु ईओ सिसवां को निर्देशित किया।
डीएम ने सिसवा सीएचसी व पीएचसी का किया निरीक्षण
इसके बाद जिलाधिकारी ने सिसवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपस्थित प्रभारी डॉ. मनोज मौर्य ने बताया कि कुल 05 डॉक्टर में 03 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर और 02 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यरत हैं। जिलाधिकारी ने ऑपरेशन थियेटर, आयुष्मान वार्ड, सामान्य वार्ड, मल्टीपर्पज हाल सहित विभिन्न कक्षों का निरीक्षण किया गया। उन्होंने आयुष्मान योजना के अंतर्गत इलाज प्राप्त करने वाले मरीजों के बारे में पूछा। बीपीएम द्वारा बताया गया कि इस माह अबतक कुल 27 मरीजों ने योजना के तहत इलाज प्राप्त किया है। जिलाधिकारी ने उपस्थिति पंजिका का भी निरीक्षण किया। डॉ. आर.के. सिंह के उपस्थित न मिलने पर उन्हें जिलाधिकारी द्वारा अनुपस्थित किया गया। उन्होंने ईओ सिसवां को केंद्र परिसर में मिट्टी डलवाकर भूमि उच्चीकरण का निर्देश दिया।
डॉ0 नंदिनी सिंह निरीक्षण में मिली अनुपस्थित, वेतन बाधित
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण में डॉ. नंदिनी सिंह अनुपस्थित मिली, जबकि रजिस्टर पर बिना किसी प्रार्थना पत्र के प्रतिकर अवकाश अंकित मिलने पर जिलाधिकारी ने वेतन बाधित करने का निर्देश दिया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में अवैध अतिक्रमण पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार निचलौल को नोटिस जारी कर अतिक्रमण हटवाने का निर्देश दिया।
कस्तूरबा गांधी विद्यालय का भी डीएम ने किया निरीक्षण
निरीक्षण के अंत मे जिलाधिकारी ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के कार्यरत व निर्माणाधीन हॉस्टल का निरीक्षण किया। वर्तमान हॉस्टल पर पुरुष होमगार्ड की तैनाती पर सख्त नाराजगी व्यक्त की और तत्काल महिला होमगार्ड की तैनाती का निर्देश दिया। उन्होंने गार्डों के लिए तत्काल पृथक गार्ड रूम स्थापित करने का भी निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने हॉस्टल की छात्राओं से भी वार्ता की। लंच के लिए जिलाधिकारी महोदय ने पूर्वाह्न 11:00 बजे से 11:30 बजे का समय निर्धारित करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन हॉस्टल को दिसंबर तक पूरा करने का निर्देश दिया साथ ही बीडीओ सिसवां को तकनीकी समिति से निर्माणकार्य की जाँच करवाने का भी निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी निचलौल सुनील दत्त दूबे, तहसीलदार निचलौल वाचस्पति, एबीएसए सिसवां, ईओ सिसवां सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : बारिश व ओलावृष्टि से नुकसान पर प्रशासन अलर्ट,टोल फ्री नम्बर पर मुआवजे के आवेदन की अपील